Ahmedabad Plane Crash: जाको राखे साइयां मार सके ना कोय… आग का गोला बने प्लेन से जिंदा बच निकला यह शख्स… जानें कैसे हुआ यह चमत्कार…

Ahmedabad Plane Crash: जाको राखे साइयां मार सके ना कोय… आग का गोला बने प्लेन से जिंदा बच निकला यह शख्स… जानें कैसे हुआ यह चमत्कार…

अहमदाबाद(AHMEDABAD): जाको राखे साइयां मार सके ना कोय… यह कहावत अहमदाबाद विमान हादसे में एक बार फिर सच साबित हुई है. दरअसल, इस प्लेन में सफर कर रहा एक यात्री मौत को मात देकर जिंदा बच निकला है. लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं. 625 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद विमान आग का गोला बन गया लेकिन रमेश विश्वास कुमार जिंदा बच गए हैं.

ब्रिटिश नागरिक हैं विश्वास कुमार रमेश
एयर इंडिया का विमान क्रैश होने के बाद जिंदा बचे 40 वर्षीय रमेश विश्वास कुमार ब्रिटिश नागरिक हैं. वह एयर इंडिया का विमान AI-171 की सीट नंबर 11-A पर बैठकर यात्रा कर रहे थे. रमेश का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह हादसे वाली जगह से निकलते दिख रहे हैं. विश्वास के सीने, आंखों और पैरों पर चोट आई है. उनका इलाज अहमदाबाद के असारवा स्थित सिविल अस्पताल में किया जा रहा है.

मेरे चारों तरफ बिखरी पड़ी थीं लाशें
रमेश विश्वास कुमार ने बताया कि विमान के उड़ान भरने के 30 सेकेंड बाद तेज आवाज हुई और फिर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह सब इतनी जल्दी हुआ की कुछ समझ नहीं आया. मेरी आंखें बंद हो गईं, जब मैं उठा तो मेरे चारों तरफ लाशें बिखरी पड़ी थीं. मैं डर गया. मैं खड़ा हुआ और भागा. मेरे चारों तरफ विमान के टुकड़े बिखरे पड़े थे. मुझे किसी ने एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया.

परिवार से मिलने आए थे भारत
रमेश विश्वास कुमार कुछ दिन पहले ही अपने परिवार से मिलने भारत आए थे. वह अपने भाई अजय कुमार रमेश के साथ वापस लंदन जाने के लिए प्लेन में सवार थे. रमेश विश्वास कुमार के पास से बोर्डिंग पास भी मिला है. रमेश विश्वास कुमार ने बताया कि वह करीब 20 सालों से लंदन में रह रहे हैं. उनकी पत्नी और बच्चा भी लंदन में रहते हैं. रमेश विश्वास कुमार ने बताया कि उनके भाई अजय विमान में अलग पंक्ति में बैठे थे. हम दोनों भाई दीव गए थे. इसके बाद लंदन लौटने के लिए इस विमान पर बैठे थे.

टेकऑफ के तुरंत बाद विमान हो गया दुर्घटनाग्रस्त
आपको मालूम हो कि गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI-171 गुरुवार दोपहर को टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे. इसमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात शामिल हैं. बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे. इस विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार थे. इस हादसे में उनकी मौत हो गई है.

अभी तक पुलिस कमिश्नर ने 204 लोगों की मौत की पुष्ट की है. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है. प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया, वहां अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं. जानकारी के मुताबिक हादसे के समय इमारत में 50 से 60 डॉक्टर मौजूद थे, इनमें 15 से ज्यादा घायल हो गए हैं. हादसे की जगह से मिले ज्यादातर शव इतनी बुरी तरह झुलस चुके हैं कि उनकी पहचान करने में बेहद मुश्किल आ रही है. उनकी पहचान DNA टेस्ट के बाद ही संभव होगी. जिस विमान का क्रैश हुआ है उसे कैप्टन सुमित सभरवाल चला रहे थे, जबकि उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे.

NEWSANP के लिए अहमदाबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *