धनबाद (DHANBAD)धनबाद संसदीय क्षेत्र के बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद व झरिया विधानसभा में मतदान संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टियां कृषि बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम जमा किए । सभी अनिवार्य औपचारिकता पूरी कर संबंधित विधानसभा के लिए बनाए गए काउंटर में उस विधानसभा के एआरओ की उपस्थिति में सामग्री रिसीव की गई…
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा भी कृषि बाजार समिति में मौजूद रही..
उन्होंने बताया कि धनबाद संसदीय क्षेत्र के 2539 बूथों के लिए सामग्रियां प्राप्त की गई हैं। इसके लिए विधानसभावार काउंटर बनाए गए थे.. बोकारो विधानसभा के 588 बूथ के लिए 14 काउंटर, चंदनकियारी के 297 बूथ के लिए 9, सिंदरी के 426 बूथ के लिए 11, निरसा के 424 बूथ के लिए 11, धनबाद के 458 बूथ के लिए 13 तथा झरिया विधानसभा के 346 बूथ के लिए 10 काउंटर बनाए गए थे। सुगमता से ईवीएम रिसीव करने के लिए प्रत्येक काउंटर पर चार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई..
वहीं माइक्रो ऑब्जर्वर तथा सेक्टर पदाधिकारी की सामग्रियां प्राप्त करने के लिए अलग काउंटर है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि धनबाद संसदीय क्षेत्र के सभी 2539 बूथों की सामग्री रिसीव कर लेने के बाद स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया । इसके बाद मतगणना की तिथि, 4 जून 2024, तक स्ट्रांग रूम थ्री लेयर सिक्योरिटी में रहेगा।
वहीं मतदान कर्मियों की सहायता करने के लिए श्री दिलीप कुमार कर्ण, श्री राजकुमार वर्मा, श्री संजय कुमार सहित अन्य मास्टर ट्रेनर कृषि बाजार में मौजूद रहेंगे।
कृषि बाजार समिति में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सहित सभी एआरओ व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
धनबाद लोक सभा का फाइनल वोटिंग परसेंट बढ़ा..

इधर फाइनल आंकड़े जुटाने के बाद धनबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदान प्रतिशत 62.06% रही..
धनबाद – 56.49%
झरिया – 55.84%
सिंदरी – 72.57%
निरसा – 70.73%
बोकारो- 52.86%
चंदनकियारी- 72.98%

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…
