आसनसोल(ASANSOL): लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद तमाम राजनितिक दल के नेता चुनाव की तैयारियों मे जुट गए हैं, मतदाताओं को अपने पाले मे लेने के लिये अपने -अपने तरीके से हतकन्डे भी अपना रहे हैं, जिस चुनावी हतकण्डों के बिच वह चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई अचार संहिता के नियम और क़ानून तक भूल जा रहे हैं.
जिसकी कुछ तस्वीरें आसनसोल मे देखने को मिल रही हैं साथ मे वह सोशल मिडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है,19 मार्च को आसनसोल पाण्डेश्वर विधानसभा के तृणमूल विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती को देखा गया की वह पश्चिम बर्दवान और पुरुलिया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र डिसरगढ़ बाबा शेर शाह के मजार सरीफ चादर चढ़ाने अपने समर्थकों के साथ पहुँचे जहाँ वह बैंड बजाने वाले लोगों व कुछ अन्य लोगों को वह पांच-पांच सौ के नोट बांटते दिखे, तृणमूल विधायक द्वारा नोट बाँटने का विडिओ उनके समर्थकों द्वारा सोसल मिडिया पर वायरल किया गया।
ऐसे मे शनिवार 23 मार्च के दिन भाजपा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह पश्चिम बर्दवान और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र बराकर मे किया गया, जिसमे कुलटी विधानसभा के भाजपा विधायक केसव पोद्दार को होली मिलन समारोह मे होली के गीतों के साथ खूब नाचते और झूमते देखा गया, इस बिच भी उनके कुछ समर्थक नोटों के बंडल उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
यह विडिओ भी खुद भाजपा विधायक और उनके समर्थक सोसल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं, जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है की कहीं ना कहीं चुनाव आयोग द्वारा जारी अचार सहिंता की मज़ाक तो बनाई ही जा रही है साथ मे उसके नियमों और क़ानून की खुलेआम धज्जियाँ भी उड़ाई जा रही है।