पाकुड़(PAKUD): पाकुड़ शहर में अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन व नगर परिषद की ओर से सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने को लेकर मुनायद किया गया था. परंतु शहर के दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया.
बाध्य होकर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर अंचल निरीक्षक पाकुड़ देवकांत सिंह व नगर परिषद प्रशासक राजकमल मिश्रा के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्ग में जेसीबी व पुलिस बल के साथ नगर परिषद के कर्मचारी सड़क पर उतर कर अतिक्रमण को हटाया गया.
अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह ने कहा कि शहर के लोग ही इस सड़क पर चलते हैं. दुकानदारों के अतिक्रमण कर लेने से सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है. जिसके कारण दुर्घटना घटती है.
इसलिए प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया.साथ ही शहर के मेला मैदान स्थित दुकानदारों को भी हिदायत दी गई कि जल्द ही अपनी दुकान के सामने को खाली करें नहीं तो जो भी सामान सड़कों पर रहेगी उसको जप्त कर लिया जाएगा।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
