नई दिल्ली(NEW DELHI): आज 28 नवंबर को भी अदाणी समूह के शेयरों में तेजी जारी है. बीते कारोबारी सत्र में बंपर उछाल के बाद आज फिर अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में अच्छी खासी बढ़त देखी जा रही है. यह तेजी कल अदाणी समूह द्वारा रिश्वतखोरी के आरोपों का खंडन करने के बाद जारी है. जिसमें कहा गया है कि गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी सहित समूह के अधिकारियों पर अमेरिकी अधिकारियों द्वारा रिश्वतखोरी के आरोप नहीं लगाए गए हैं….
अदाणी समूह के ज्यादातर शेयरों में लगातार दूसरे सत्र में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है. अदाणी टोटल गैस के शेयर आज 10:20 बजे तक 16.86% की तेजी के साथ 811.10 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. बीते दिन यह शेयर 20% तक चढ़ा था…वहीं, अदाणी समूह का मार्केट-कैप सुबह 9:49 बजे तक 70,700 करोड़ रुपये से बढ़कर 12.96 लाख करोड़ रुपये हो गया..अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी टोटल गैस में सबसे ज्यादा तेजीगुरुवार को शुरुआती कारोबार में अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई. इसके साथ ही इन दोनों शेयर में 10% का अपर सर्किट लगा.सुबह 10 बजे के करीब अदाणी टोटल गैस 10.19% की बढ़त के साथ 764.80 रुपये पर,अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 10.00% की बढ़त के साथ 726.85 रुपये पर पहुंच गया…
NEWSANP के लिए नई दिल्ली की रिपोर्ट