बाघमारा(BAGHMARA): कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी सुषमा आनंद,विधायक प्रतिनिधि धनेश्वर महतो मुखिया रिंकू देवी जिला परिषद सदस्य आशा देवी,पंचायत समिति सदस्य सुभाष चंद्र महतो आदि उपस्थित थे ।
रिंकू देवी मुखिया कांड्रा
प्रखंड विकास अधिकारी सुषमा आनंद ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओ को धरातल पर उतारा जा रहा है।
चरणबद्ध तरीके से ग्रामीण द्वारा प्रदत्त योजनाओं को पंचायत स्तर पर या प्रखंड स्तर से निष्पादन होने योजनाओ को शीघ्र करेंगे।आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों से अबुवा आवास, बिरसा सिचाई कूप योजना, सर्वजन पेंसन, सावित्री बाई फुले बालिका समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, आधारकार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना,निःशुल्क साईकिल के लिए चेक, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, छोटे बच्चा को अन्न प्रसन्न के अलावे ग्रामीणों से कई योजना ली गई।
वही धोती साड़ी ,कंबल ,पौधा का बितरण किया गया।कार्यक्रम में पंचायत सचिव योगेश प्रसाद साव, रोजगार सेवक मोशिम अख्तर, उप मुखिया अलयुग निशा , वार्ड सदस्य रीता देवी , नीतू देवी, महेश गोस्वामी, कमल प्रसाद महतो, विनोद महतो बलराम महतो राजेंद्र प्रसाद महतो ,मनोवर हुसैन , अनवर शेख, मटुक मिश्रा ,समेत कई गामीण उपस्थित थे।
News ANP के लिए बाघमारा से धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..