टुंडी(TUNDI) थाना क्षेत्र के ऊपर भोजुडीह में एक महिला के ऊपर पेड़ गिरने से मौत हो गई।महिला तुलसी पाल 40 वर्ष पति अशोक पाल बताई जाती है।बताया जाता है की महिला कमरडीह पंचायत भवन स्थित सीएसपी से पैसा निकाल कर अपने घर वापस जा रही थी ।पंचायत भवन के बगल से भोजुडीह गांव जाने का रास्ता है,वही बगल में ही ईदगाह भी है,उसी ईदगाह में कुछ लोग पेड़ काट रहे थे,दुर्भाग्य से जेसे ही महिला रोड क्रॉस कर रही थी पेड़ उसी पर गिर गया।
महिला के सिर पर काफी चोट आई।उसे लहू लुहान देख ग्रामीण टेंपू से SNMMCH भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिए।उधर घटना की सूचना पर टुंडी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तब से समाचार लिखे जाने तक कैंप किए हुए है।महिला का शव अभी पोस्टमार्टम करा के नही लौटा था।
मृतका के पुत्र की 4 मार्च को शादी थी,उसी के लिए मार्केटिंग करने के लिए पैसा निकाल कर का रही थी।उधर घटना के बाद मुखिया जय नारायण मंडल,पूर्व मुखिया अब्दुल रशीद अंसारी,अनवर अंसारी,थाना प्रभारी असीम कमल तोपनो,एस आई अखिलेश सिंह घटना स्थल पर ही मौजूद थे।अभी पेड़ ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है।
NEWS ANP के लिए नितेश की रिपोर्ट…