धनबाद(DHANBAD)के चीरागोड़ा श्मशान रोड के राजेश बेंजामीन के मकान के अहाते में एक लिप्टस के पेड़ पर एक चील बीते दो दिनों से पेड़ पर उलटा लटका जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था,उसके पैर में चाइनीज धागे की डोर फंस गई थी,जो धीरे-धीरे उसकी जिंदगी को कसती जा रही थी.इसकी खबर पक्षी प्रेमियों को लगी.तब शहर के चीरागोड़ा श्मशान रोड में धनबाद का एक अनोखा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ.नगर निगम की स्काई लिफ्ट, वन विभाग के कर्मचारी और मुहल्ले के लोगों ने चार घंटों तक अनेक दिक्कतों के बीच चले इस रेस्क्यू में कामयाबी पाई और आखिर चील ने खुले आसमान ऊंची में आजाद हुआ ,ये देखकर सबके मुंह से जीत का शोर गूंज गया और खूब तालियां बजीं और जान जोखिम में देकर चील को बचाने वालों को शाबाशी भी मिलीं.
घटना बुधवार की है जब चीरागोड़ा श्मशान रोड के राजेश बेंजामीन के मकान के पास एक लिप्टस का पेड़ है,जो करीब 70 से 80 फीट उंचा है.वन्ही पेड़ के बिलकुल ऊपरी छोर पर एक चील किसी तरह चाइनीज धागे से फंस कर उलटा लटक गया.गुरुवार की शाम तक वह धागे को नहीं तोड़ पाया.तब स्थानीय लोगों ने पक्षी प्रेमी राणा घोष को मामले की खबर दी.राणा प्रताप अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे.पेड़ की ऊंचाई देखकर उन्हें काम खतरनाक लगा,तो उन्होंने धनबाद डीएफओ विकास पालीवाल को फोन कर खबर दी.बताया कि बिना स्काई लिफ्ट के यह रेस्क्यू संभव नहीं है.तब डीएफओ ने नगर आयुक्त रविराज शर्मा को फोन कर मामले की जानकारी दी, नगर आयुक्त ने नगर आयुक्त ने तत्काल स्काई लिफ्ट वाहन को घटना स्थान पर भेजने का आदेश दिया,तंग गलियों में स्काई लिफ्ट का पहुंचना ही काफी मुश्किल भरा था,चूंकि सड़क मात्र दस फीट चौड़ी थी,इस कारण वहां जाम लग गया. पर स्थानीय लोगो की सूझ बुझ साथ ही मकान मालिक राजेश बेंजामीन ने अपने गेट की दीवार ही तोड़ दी और वाहन के पेड़ तक पहुंचने के लिए रास्ता बनवा दिया.
50 फीट तक ही पहुंच पाया स्काई लिफ्ट..
स्काई लिफ्ट की क्षमता 50 फीट की ऊंचाई तक जाने की थी, लेकिन पेड़ में जहां चील फंसा था, उसकी ऊंचाई करीब 75 से 80 फीट होगी. यानि अब भी लगभग तीस फीट की कमी थी. तब एक बांस खोजा गया और उसमें रॉड लगाकर ये कमी पूरी की गई. चार बार स्काई लिफ्ट पर सवार राणा प्रताप और उनके साथी प्रभाकर वर्णवाल उपर गए,इसके बाद रेस्क्यू में राणा प्रताप,लड्डू जी,अभिजीत राज, विकास,विजय सिंह,अभिनव सक्रिय रहे.वन विभाग के टीम से फॉरेस्टर सोनू मंडल एवं यमुना प्रसाद का पूर्ण सहयोग रहा।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट….