केंदुआ कुसुंडा एरिया 6 के अग्नि प्रभावित क्षेत्र कुसुंडा तीन नंबर में संतोष कुमार साहू के बंद टेंट हाउस दुकान मे तेज आवाज के साथ गोफ बन गया हालकी इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है.
बताया जाता है की आज सुबह ही अचानक तेज आवाज के साथ गोफ बन गया ओर गैस रिसाव होने लगी घटना के वक्त दुकान बंद थी अन्यथा एक बड़ी हादसा होने की भी संभावना व्यक्त की जा सकती थी
वही बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ स्थानीय लोगो मे आक्रोश देखा गया कहा की पहले भी कई बार गोफ बन चूकी है बीसीसीएल प्रबंधन गोफ बनने के बाद आती है कागजी प्रक्रिया करके चली जाती है अब तक यहां के लोगों को पुनर्वास नहीं किया गया जिसके चलते एक बड़ी घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है