कोयरी बांध सातमोड़वा स्थित नवनिर्माण महावीर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली, गाजे बाजे के साथ भव्य निशाना कलश यात्रा,नगर भ्रमण के साथ हुई जलभर्णी कार्यक्रम..

झरिया(JHARIYA):। जय श्री राम, जय श्री राम,जय हनुमान,राम जी हमारे है,हम सब हैं राम जी के आदि भक्ति भाव नारे से गुंजयमान रही पुरी झरिया शहर।

मौका था श्री बजरंगबली मंदिर के नवनिर्माण के साथ प्राण प्रतिष्ठा की।

जहां झरिया वानर सेना दल द्वारा नगर कोयरी बांध सातमोड़वा स्थित नवनिर्मित श्री बजरंग बली मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को गाजे बाजे के साथ कलश निशाना शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 501 महिलाएं ने भाग लिया जहां मंदिर पुजारी के रूप में उचित पांडेय,दिपक पांडेय,संजय पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, अविनाश पांडेय, मोहित पांडेय आदि ने मंदिर परिसर में सभी भक्तों को कलश संकल्प कराया गया।

तत्पश्चात बड़ी संख्या में महिलाएं कुमारी कन्याओं ने माथे पर कलश लिए जय श्री राम,जय हनुमान के जय घोष की नारे लगाते हुए मंदिर परिसर से जल भरनी के लिए निकल पड़े। जहां 101 निशाना को अपने हाथों में लेकर आगे आगे बुढ़े बुजुर्ग युवा वर्ग चल रहे थे और जिसके पिछे पंक्ति बध कलश लेकर महिलाओं चल रही थी। कलश यात्रा मंदिर परिसर कोयरी बांध से निकल कर झरिया मेन रोड देशबंधु होते हुए चार नंबर, धर्मशाला रोड़,सोना पट्टी, लक्ष्मीनिया मोड़ होते हुए झरिया के धरोहर राजा तालाब पहुंची।

जहां पंडित जी ने सभी कलश यात्रियों को विधिवत पूजा अर्चना के साथ जल भरनी कार्य करवाया जो झरिया सब्जी पट्टी होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंच शोभा यात्रा की समापन किया गया। यह अनुष्ठान तिन दिनों तक चलेगी जहां मुख्य यजमान के रूप में झरिया कोयरी बांध निवासी वतन साव एवं उनकी धर्मपत्नी अंजलि साव मुख्य रूप से है। वानर सेना दल के सदस्यों ने बताया कि रविवार को मूर्ति स्थापना की जाएगी, वही 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा के साथ भंडारा का आयोजन किया जाएगा जहां बड़ी संख्या में भक्त लोग प्रसाद ग्रहण कर पुन्य के भाग्य बनेंगे।

NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *