धनबाद(DHANBAD): धनबाद शहर में सिख समाज द्वारा जहां वीर बाल दिवस पर भव्य शोभा यात्रा निकाला गया है.. वहीं इस आयोजन में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया..धनबाद के बैंक मोड़ बड़ा गुरुद्वारा से निकली जुलूस धनबाद के रणधीर वर्मा चौक ,सिटी सेंटर,पुलिस लाइन होते हुए नगर भ्रमण की ..इस दौरान वाहे गुरु की खालसा , वाहे गुरु की फतह.. बोले सो निहाल के नारे से गूंज उठा..सिख गुरु पुत्रों की कुर्बानी की याद में इस पर्व का आयोजन किया जाता है..
आपको बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह, सिखों के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक थे.
वीर बाल दिवस, गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों – जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को मनाने और सम्मान देने का दिन है. या कहें तो हिंदू समाज की रक्षा के खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले युवा शहीदों को श्रद्धांजलि देने का दिन है.
9 जनवरी 2022 को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर, पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को सिख गुरु के पुत्रों की शहादत को चिह्नित करने के लिए ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा. 2022 में पहली बार 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया।
बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह जी के धर्म की रक्षा के लिए सर्वत्र सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए निरसा के चिरकुंडा, सरसापहाड़ी स्थित गुरु नानक मिशन स्कूल प्रांगण में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कीर्तन समागम का आयोजन किया गया। स्कूल से कुमारधुबी बाजार स्थित गुरुद्वारा तक प्रभात फेरी निकाली गई।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है।
9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को गोविंद सिंह जी के पुत्रों के साहिबजादों बाबा जोराबर सिंह व बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में बीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उस अवसर पर बच्चों का भाषण प्रतियोगिता का आयोजन व भजन कीर्तन किया गया।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष साव के साथ धनबाद से अंजली और कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…