अलकापुरी स्थित कार्मेल स्कूल प्रांगण में गुरुवार को रंगारंग वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया..

गिरिडीह(GIRIDIH): वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी डॉ अलका कुमारी शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपनगर आयुक्त स्मिता कुमारी सीआरपीएफ कमांडेंट की धर्मपत्नी गरिमा कश्यप फादर जॉन मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके साथ-साथ डांस भाषण नाटक और अन्य गतिविधियां संचालित की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती शर्मा ने कही कि वर्तमान समय में सभी अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चे सबसे आगे हो इस परिस्थिति में बच्चों को बहुत अच्छा करने को कहा जाता है। जिससे बच्चों पर प्रेशर बनता है।

उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि छोटे बच्चों पर प्रेशर ना डालें बच्चों का बचपन आनंद में लेने दें क्योंकि आगे बढ़कर इन्हें खुद काफी मेहनत करना है।

उम्र के हिसाब से बच्चों को खुद मेहनत करने की सोच पैदा हो जायेगी। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यहां के शिक्षकों के बदौलत बच्चे आज एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को आकर्षित करने का काम किया।

उन अतिथियों ने भी बच्चों के कार्यक्रम और स्कूल के शिक्षा व्यवस्था का तारीफ करते हुए कहा कि कार्मेल स्कूल शुरू से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मेहनत करते हुए आ रही है।

बच्चों के कार्यक्रम देख उपस्थित अतिथि और अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए और खूब ताली बजाए। मौके पर कार्मेल स्कूल की प्रोविंशियल सिस्टर दिव्या मैनेजर सिस्टर क्रिस्टी कार्यक्रम के सफल संचालन में स्कूल के शिक्षक शिक्षिका उर्मी दता राखी झुनझुनवाला निर्मल झा पूनम एलोसिया दिवाकर एलेक्स पीटर सीमा वरगिस आलोक शुभांग प्रेम आनंद अभिषेक अंशु नवनीता टेसी आकांक्षा स्वाती रोमेसा एनसी रहमत विजयालक्ष्मी सिमरन स्प्रित ममता पांडेय दीपा एलिजाबेथ अनुपमा वंदना असीम चंद्रा मंजू अन्ना आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

NEWS ANP के लिए गिरिडीह से अजय चौरसिया की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *