पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शैतान खाना गांव में एक वेल्डिंग दुकान में कारवाइड टैंक फटने से एक 12 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई।
मौके पर थाना प्रभारी अमर मिंज दल बल के साथ वहा पहुंचे। अफरा तफरी में गैरेज मालिक वहा से भाग निकला। मृतक ताराकुल शेख ,पिता मानसारूल शेख,पहचान हुई है।मौके पर पुलिस छान बीन जुट गई है,
परिजनों में मातम छा गया है। मृतक के बॉडी को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
