झरिया(JHARIA) के भौरा BCCL पूर्वी झरिया क्षेत्र एरिया 11 के महा प्रबंधक का कार्यालय के समक्ष माससा पार्टी,अन्य यूनियन नेताओं ने एक ग्रामीण रैयत महिला को जमीन के आवेज में मुआवजा और नियोजन दिलाने की मांगा को लेकर किया प्रदर्शन,जिसके बाद भौरा बीसीसीएल ई जे एरिया 11 के महाप्रबंधक के द्वारा बीसीसीएल के अधिकारियों और सम्मेलन कक्ष माससा पार्टी,अन्य यूनियन नेताओं ने एक ग्रामीण रैयत महिला के परिजनों के बीच सम्मेलन कक्ष में वार्ता के लिए भुलाया गया, जहां वार्ता एक घंटा तक चल,
वार्ता समाप्त होने के बाद ग्रामीण रैयत महिला ने मीडिया को बताया कि बीसीसीएल कंपनी ई जे एरिया 11 के भौरा महाप्रबंधक ने हमारी जमीन तो अधिग्रहण कर ली, किंतु हम लोगो को ना तो मुआवजा दिए और ना ही नियोजन दिए है,और इससे जुड़ी बड़ी बात यह है कि जो जमीन के बदली नियोजन यानी की नौकरी हम लोगो को मिलनी चाहिए थी वह नौकरी बीसीसीएल कंपनी ने हमारे रिश्तेदारों को दे दी है, और आज बीसीसीएल कंपनी कहा रही है की हमारे पास जमीन का पेपर ही नही है, तो मैं बीसीसीएल कंपनी से पूछना चाहती हूं कि आप किस आधार पर हमारी जमीन की नौकरी के बदली किसी ओर को केस दे दिए है.
वही माससा नेता सबूर गोराई का कहना की यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि बीसीसीएल कंपनी ने
बिना मुआवजा और नियोजन दिए ही रैयत महिला की जमीन पर कोयला उत्खनन कार्य कर रही है, उसी के विरोध में आज हम लोग माससा पार्टी एवं अन्य यूनियन नेता गण और रैयत महिला के परिजनों के साथ बीसीसीएल कंपनी के पूर्वी झरिया क्षेत्र के ई जे एरिया 11 के भौरा महाप्रबंधक से मिलने पहुंचे है अगर भौरा महाप्रबंधक 21 दिनों के अंदर इस रैयत महिला को मुआवजा और नियोजन नही देती है तो हम लोग अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे.
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला बाउरी की रिपोर्ट..
