सिंदरी(SINDRI)तुरी बांसफोर समाज समिति सिंदरी द्वारा वितरण को एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक का स्थान सिंदरी अंबेडकर नगर चेक पोस्ट में किया गया इसमें समाज के महिलाओं और पुरुषों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया और सभी साथियों के सहयोग से आने वाले सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी सदस्य को दिलवाने का प्रयास किया जाएगा.
ताकि सरकारी जो भी योजना हो सभी प्रकार का लाभ उठा सके इसमें मुख्य रुप से उपस्थित साथी गण वरीय पर्यवेक्षक राजन कुमार चंचल उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार सचिव मोंटी कुमार कोषाध्यक्ष संजय राम एरिया सचिव भोलाराम अजय कुमार, सोनू कुमार आनंद कुमार प्रदीप कुमार उत्तम कुमार बूटी कुमार रमेश कुमार सोनू कुमार बलिंदर राम रवि कुमार इत्यादि सभी सामाजिक साथी मौके पर मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से भोला बाउरी की रिपोर्ट..