आसनसोल(ASANSOL)पश्चिम बंगाल आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत जुबली स्थित होटल ज्योति इंटरनेशनल मे खुदको होटल के मैनेजर बताने वाले महफूजुल नाम के एक युवक ने होटल मे अपने दो छोटे -छोटे बच्चों के साथ भोजन करने गए दम्पति के साथ अभद्र वेवहार किया है साथ मे तथाकथित मैनेजर ने उक्त दम्पति को अपनी दबंगई दिखाते हुए यह भी कहा है की तुम्हे जो करना है कर लो जो उखाड़ना है उखाड़ लो उसका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता, यह आरोप पीड़ित दम्पति ने होटल के तथाकथित मैंनेजर महफूजुल के ऊपर लगाया है.
होटल मे घटी इस घटना के बाद एक तरफ जहाँ पीड़ित परमजीत सिंह की पत्नी रितिका सिंह काफी दुखी और भयभीत है तो वहीं दूसरी ओर होटल के मैनेजर के दबंगई को देख पीड़ित दम्पति के दोनों बच्चे यह कहते देखे गए की अब वह कभी भी किसी भी होटल मे खाना खाने नही जायेंगे, होटल ज्योति इंटरनेशनल मे घटी इस घटना को लेकर शिल्पाँचल के अन्य होटल मलिक भी काफी चिंतित हो गए हैं और इस घटना की निंदा करते हुए कह रहे हैं की ज्योति इंटरनेशनल मे घटी यह घटना बहोत ही हृदय विदारक है, उन्होंने अपने होटल के तमाम कर्मचारीयों को भी यह सख्त हिदायत दे दी है की जो घटना होटल ज्योति इंटरनेशनल मे घटी वह घटना उनके होटलों मे ना घटे, हम बताते चलें की पीड़ित दम्पति प्रमजित सिंह व उनकी पत्नी रितिका सिंह अपने दो बच्चों के साथ सिनेमा देखने के बाद भोजन करने होटल ज्योति इंटरनेशनल गए थे.
जहाँ उन्होंने मटन बिरयानी का ऑर्डर किया, पर होटल कर्मचारीयों ने मटन बिरयानी उनको नही देकर मसाला राईस परोस दिया, जब दम्पति ने मसाला राईस को देख अपना विरोध जताया तो उन्होंने यह जवाब दिया की मटन बिरयानी ख़त्म हो जाने के कारण उन्होने चिकन और राईस को मिक्स कर मसाला राईस बना दिया, पीड़ित दम्पति ने कहा की अगर मटन बिरयानी नही था उनके पास तो वह पहले बता देते उसके जगह वह कुछ और ऑर्डर कर लेते, होटल कर्मचारीयों ने पीड़ित दम्पति से उसके लिये माफ़ी मांगी और बात ख़त्म हो गई, जिसके बाद मौके पर खुदको मैनेजर का परिचय देकर महफूजुल मौके पर पहुँच गया और दम्पति को खरी खोटी तो सुनाई ही साथ मे अभद्र वेवहार करते हुए दबंगई भी दिखाई.
जिससे पीड़ित दम्पति को काफी दुख हुआ मजबूरन उन्होंने घटना की जानकारी नॉर्थ थाना पुलिस और अपने परिवार को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस तो पहुँची ही साथ मे परमजीत सिंह के परिजन भी पहुँच गए और उन्होने होटल के वरिष्ट मैनेजर अभिषेक को कहा की वह आरोपी मैनेजर महफूजुल को बुलाए और उससे उसके किए पर माफ़ी मांगने को कहे नही तो वह लीगल एक्शन लेने पर बाध्य हो जायेंगे, वहीं स्थिति बिगड़ता देख अभिषेक ने मौके पर आरोपी मैनेजर महफूजुल को बुलाया और पीड़ित दम्पति से माफ़ी मांगने को कहा जिसके बाद आरोपी होटल मैनेजर महफूजुल ने पीड़ित दम्पति से माफ़ी मांगी तब जाकर मामला सांत हुआ, वहीं पीड़ित दम्पति ने आरोपी महफूजुल से यह कहा की वह इस तरह का वेवहार किसी और के साथ ना करें क्योंकि हर कोई उनके जैसा नही होता जो बातों से मामले को शांत कर ले उनके जगज अगर कोई और होता तो होटल का नजारा कुछ और ही होता.
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
