धनबाद(DHANBAD):थाना क्षेत्र के लोयाबाद मोड़ पर मंगलवार रात सवा आठ बजे खाली बोरा लदे ट्रक से कुचलकर बाइक सवार कनकनी सात नंबर निवासी लखन भुईयां के 26 वर्षीय पुत्र रवि भुईयां की मौत हो गई। ट्रक झरिया से कानपुर जा रहा था, वहीं रवि भुईया लोयाबाद थाना की ओर से मोड़ की तरफ जा रहा था। बारिश के पानी से फिसलन भरी सड़क पर रवि की बाइक स्किट कर गई और वह सड़क पर गिर गया इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया वहीं रवि की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने परिजनों को बिना सूचना दिए शव को अंत्यपरीक्षण के लिए धनबाद भेज दिया इससे लोग उग्र हो उठे।रात 11:30 तक ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा आक्रोशित लोगों ने लोयाबाद थाना पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया थाने में घुसी भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।इस दौरान ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया।
पत्थरबाजी में पुटकी थाना के दरोगा दिलीप रंजन घायल हो गए पत्थर बाजी में आधा दर्जन जवानों की चोटिल होने की बात कही जा रही है। यही नहीं लाठी चार्ज में भी आधा दर्जन ग्रामीणों के घायल होने की सूचना है, पुलिस ने चालक कपिल बाजपेई को हिरासत में ले लिया है।
उग्र ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया यही नहीं दो हाईवा का शीशा फोड़ दिया ट्रक को आग के हवाले करने का प्रयास भी किया गया।वही लोयाबाद थाना में जमकर हंगामा किया लोगों ने चालक को सोपने की मांग करते हुए थाना के सामने धनबाद कतरास मार्ग को जाम कर दिया थाना के समीप टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे।
हंगामे की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी,डीएसपी लाॅ एंड ऑर्डर दीपक कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर 2 संदीप कुमार गुप्ता, डीएसपी बाघमारा महेश प्रजापति, डीएसपी प्रशिक्षु अर्चना खालखो,पुटकी सीओ, विकास आनंद के अलावा लोयाबाद,पुटकी,तेतूलमारी,केंदुआडीह बैंकमोड़, ईस्ट बासुरिया, मधुबन अंगारपंथरा, महुदा सोनारडीह और राजगंज पुलिस सदल बल मौके पर पहुंची।
वहीं ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि ट्रक कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई उसके बाद गांव वालों ने थाना पर प्रदर्शन किया इस दौरान थाने का घेराव किया गया। पुलिस पर पत्थर बाजी की जिसके बाद बल का प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया गया घटना में एक सब इंस्पेक्टर भी घायल है। सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया है। उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी स्थिति अभी नियंत्रण में है।
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट….