पाकुड़(PAKUD): हिरणपुर क्षेत्र के तारापुर गांव में पुआल के पुंज में आग लगने से हजारों रुपये का नुकसान हो गया…मिली जानकारी के अनुसार तारापुर गाँव के एक घर में धान को पकाया जा रहा था….
उसी दौरान पुआल में अचानक आग की लपटें उठने लगी। ग्रामीणों ने आनन फानन में पानी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझा पाये…
वहीँ मोके पर अग्निशमन वाहन पहुँच कर आग को काबू कर पाया… हालांकि तबतक अधिकांश पुआल जलकर खाक हो गया था।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
