पाकुड़(PAKUD): हिरणपुर थाना क्षेत्र के हिरणपुर महेशपुर सड़क के बीच बिंदाडीह गांव के पास एक पत्थर लदे हाईवा ने दो व्यक्ति को कुचल डाला…
जिससे घटना स्थल पर ही दोनो व्यक्तियों की मौत हो गई..वही सड़क हादसे की ख़बर सुनते है भीड़ उमड़ पड़ी…इधर सूचना पाते ही हिरणपुर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर वाहन को जब्त कर ली है…वही अक्रोशित परिजन सहित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है..
फिलहाल मृत व्यक्ति को सड़क पर रख कर मुआवजे की मांग में अड़े है.. मृत व्यक्ति की पहचान बिंदाडीह गांव के रामेश्वर मरांडी और देबू सोरेन के रूप में हुआ है..
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
