RYA के द्वारा जोहार युवा महासम्मेलन” की तैयारी को लेकर तीसरी में हुई सम्पन्न…

गिरिडीह(GIRIDIH): इंकलाबी नौजवान सभा की गिरीडीह जिला कमिटी की बैठक आगामी 25 फरवरी को हजारीबाग जिले के बरकट्ठा में आयोजित “जोहार युवा महासम्मेलन” की तैयारी को लेकर तीसरी में बैठक किया गया बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सोनु पांडेय व संचालन जिला सचिव अशोक मिस्त्री कर रहे थे।बैठक में मुख्य रूप से आरवाईए प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल मौजूद थे।

बैठक को संबोधित करते हुए आरवाईए के प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार आई तो थी नौजवानों को रोजगार देने के वादे पर लेकिन शासन के दस साल पूरा होने पर अब अक्षत और भभूत बाँट कर नौजवानों को रोजगार के मुद्दे से भटका रही है. देश के नौजवान “दस साल का हिसाब दो! नफरत नहीं जवाब दो!” नारे के साथ संगठित होकर मोदी सरकार से हिसाब मांग रहे हैं और आने वाले वाले चुनाव में अपने साथ हुए धोखे के लिए सबक सिखाएँगे.

मोदी सरकार अपने दस साल की नाकामी को छुपाने के लिए देश में मंदिर के नाम पर लोगों के धार्मिक भावनाओं को भड़का कर एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होने की चालाकीपूर्ण कोशिश कर रही है. देश की संसद में धार्मिक पुरोहितो को बुला कर राजशाही का प्रतीक संगोल को स्थापित कर रहे हैं और मंदिर में खुद जाकर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का सरकारी आयोजन कर रहे हैं. देश के नौजवान सब समझते हैं कि अब मोदी सरकार के पास काम का नहीं सिर्फ राम का सहारा बचा है. आरवाईए देश भर में नौजवानों के बीच अभियान चला कर मोदी सरकार के दस साल के शासन का हिसाब मांग रहा है और आने वाले चुनाव में नौजवानों के भविष्य को अंधकार में डालने वाली मोदी सरकार को करारा जबाव दिया जाएगा, सत्ता से बेदखल किया जाएगा.

बैठक को संबोधित करते हुए आरवाईए के जिलाध्यक्ष सोनु पांडेय ने कहा कि झारखण्ड के नौजवान पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की रधुवर सरकार को सबक सिखाया था इस बार लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को भी सबक सिखाने के लिए तैयार है। 25 फ़रवरी को हजारीबाग के बरकट्ठा में “युवा जोहार” महासम्मेलन किया जाएगा. इसकी तैयारी में पूरे हजारीबाग,गिरीडीह,कोडरमा जिले के नौजवानों ने कमर कस लिया है और गिरीडीह जिले से नौजवानों को एकजुट करते हुए हम भी बड़ी तादाद में इस कार्यक्रम में शामिल होकर मोदी सरकार के खिलाफ़ बिगुल फुंकेंगे इसी की तैयारी को लेकर आज जिला कमिटी की बैठक की गई है और तय किया गया है कि गिरीडीह जिले के सभी प्रखंडों में सदस्यता अभियान चलाते हुए गांव गांव में जाकर नौजवानों को गोलबंद किया जाएगा।।

बैठक में “दस साल का हिसाब दो! नफरत नहीं जवाब दो!” अभियान को गिरीडीह जिले के एक-एक नौजवानों तक ले जाने और उनको एकताबद्ध करने की योजना बनाई गई।मौके पर जिला उपसचिव कुलदीप राय,जिला कमिटी सदस्य भोला महतो, जिम्मी चौरसिया,इम्तियाज अली, सूर्यदेव तुरी, कमरुल अंसारी,रंजीत कुमार,प्रवीण यादव, रमेश साव, अकलेश यादव, अलोक यादव,नरेश यादव,बलबीर साव, प्रदीप यादव,अजय चौधरी,जितेंद्र यादव, राकेश यादव,अजीत शर्मा,खूबलाल महतो, राजेंद्र महतो,बबलू महतो, राजेश यादव,इस्लाम अंसारी, मुकेश यादव आदि लोग शामिल रहे।

NEWS ANP के लिए गिरिडीह तिसरी से मनोज लाल बर्नवाल की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *