धनबाद बिल्डर्स एसोसिएशन का वार्षिक बैठक लेमन चिली हीरक रोड में विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई..

धनबाद(DHANBAD): जिसमे सर्वसमत से पुरानी कमिटी पर बिस्वास कर आगे 2024-2029 तक बढ़ाया गया। DBA का एक सोविनियर निकालने पर विचार हुआ इसमें ग्राहकों को सुविधा के लिया सभी प्रोजेक्ट का व्यू और उस प्रॉजेक्ट के बारे में दिया रहेगा

अगर कोई ग्राहक हमारे मेंबर से फ्लैट खरीदता है और किसी प्रकार की परेशानी आती है तो DBA उसे दूर करने की कोशिश करेगा और अच्छी गुणवत्ता वाली फ्लैट या डुप्लेक्स वाजिब दामों में देने का और सभी सदस्यों को DBA का logo अपने प्रोजेक्ट में लगाने का निर्णय लिया गया ताकि ग्राहक logo देख कर समझ जाए और अपना घर खरीदे ।

सोविनोर के मध्यम से भी ग्राहकों को जागरूक करने का कार्य करेगी। सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्यों में भी भाग लेने का निर्णय लिया गया। अनिल सिंह,प्रमोद अग्रवाल,अशोक पांडे,आलोक झा,राकेश सिंह संपु,संजय सिंह,बिनोद कुमार,सुशांत कुमार,राजेश सिंह,शैलेश कुमार,जितेंद्र सिंह और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *