विपक्ष की आज जो हालत,उसकी दोषी कांग्रेस:लोकसभा में PM मोदी के विपक्ष पर किये कई बड़े वार,जानिए…

नई दिल्ली(DELHI): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाये गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि विपक्ष ने खुद ही विपक्ष में रहने का संकल्प ले लिया है.पीएम ने कहा कि विपक्ष के भाषण से देश का और मेरा विश्वास पक्का हुआ है कि उन्होंने लंबे समय तक विपक्ष में ही रहने का मन बना लिया है.जैसे कई दशक तक वो सत्ता पक्ष में बैठे,वैसे ही कई दशकों तक उनका विपक्ष में बैठने का संकल्प भी जनता पूरा करेगी,और अगली बार विपक्ष दर्शक दीर्घा में दिखेगा.वन्ही उन्होंने कहा कि विपक्ष के बहुत सारे लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं,वो लोकसभा के बदले राज्यसभा में जाना चाहते हैं.

पीएम ने विपक्ष को टुकड़ों में सोचने को लेकर भी कहा की,विपक्ष की सोच की मर्यादा पर देश को आश्चर्य होता है. चुनाव का साल था, कुछ मेहनत करते,जनता के लिए कुछ नया निकालकर लाते.उन्होंने कहा कि विपक्ष की हालत की सबसे बड़ी दोषी कांग्रेस पार्टी है.कांग्रेस को अच्छा विपक्ष बनने का 10 साल का अवसर मिला था,लेकिन उन्होंने इसे खो दिया.

साथ ही दूसरी पार्टी के अच्छे नेताओं को भी दबा दिया.कांग्रेस के कई बड़े नेता परिवारवाद की भेंट चढ़ गए. एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने की वजह से दुकान बंद होने की कगार पर है.परिवार के एक से अधिक लोग अगर जनता के आशीर्वाद से राजनीति में आते हैं,तो वो परिवारवाद नहीं है.लेकिन कोई एक ही परिवार की अगर पार्टी हो, वो ही सभी फैसले लेती हो, उसी परिवार को बार-बार आगे बढ़ाया जाए, तो वो परिवारवाद है.कांग्रेस को कैंसिल करने की आदत पड़ गई है.नई योजनाएं मोदी की नहीं,बल्कि देश की उपलब्धियां हैं.

NEWS ANP के लिए अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट ….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *