गिरफ़्तारी के बाद हेमंत सोरेन की दहाड़,मैं आंसू नहीं बहाउंगा समय आने पर माकूल जवाब दूंगा…

झारखंड(JHARKHAND) के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने सुबह के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के विश्वासमत के पक्ष में अपनी बातें रखें इस दौरान सोमवार को उन्होंने कहा कि देश में पहली बार 31 जनवरी की काली रात को किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की गई है। मेरे संज्ञान में नहीं है कि इससे पहले किसी भी तरह से किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार की गई हो कहां राज भवन पर भी निशाना साधा और गंभीर आरोप लगाया उन्होंने कहा मैं आंसू नहीं बहाउंगा समय आने पर माकूल जवाब दूंगा।

विधानसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं आदिवासी समाज से आता हूं नियम कायदे कानून का अभाव है बौद्धिक क्षमता हमारे शत्रु पक्ष के बराबर नहीं है लेकिन सही गलत की समझ तो हर इंसान रखता है हर जानवर भी रखता है।हेमंत सोरेन ने कहा कि बड़ी संयोजित तरीके से लंबे समय से 2022 से ही इसकी पटकथा लिखी जा रही थी इस पकवान को बहुत धीमी आंच में पकाया जा रहा था। लेकिन इनका पकवान तैयार नहीं था।

येन-केन-प्रकारेण इन्होंने अपने लिए इस पकवान को परोस लिया है।उन्होंने कहा कि बड़े ही सुनियोजित तरीके से इन लोगों ने मुझे अपनी गिरफ्त में में ले लिया है।हेमंत सोरेन ने कहा कि आज कहीं ना कहीं मुझे लगता है कि बाबा भीमराव अंबेडकर को सबको समानता का अधिकार दिया इसके लिए उन्होंने अपना धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाना पड़ा।

आदिवासियों के साथ भी ऐसा ही होता रहा है हेमंत सोरेन ने कहा कि गरीबों दलितों और पिछड़ों पर जो अत्याचार होते रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण 31 जनवरी की रात को देखने को मिला इन वर्गों के प्रति हमारी सत्ता पक्ष की घृणा इतना द्वेष उनके मन में कहां से आता है मेरी समझ से परे है इन्हीं के पाले हुए तंत्र या है कहती नहीं शरमाते किए जंगल में रहते थे तो इन्हें जंगल में ही रहना चाहिए हम जंगल से बाहर आ जाएं उनके बराबर में बैठ जाए उनकी खबरें लेने लगे तो हम इन्हें अछूत दिखने लगते हैं।इन्हीं विडंबनाओ को तोड़ने का हमने प्रयास किया था झारखंड आदिवासी दलित बहुत पिछड़ा राज्य है हमने इन सबको आगे बढ़ाने के लिए कोई कमी नहीं रखी।

NEWS ANP के लिए अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *