आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के भाजपा जिला कार्यालय मे भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने ममता के बयान पर कटाछ करते हुए कहा है की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी और उनकी सरकार ने केंद्र के एक लाख 95 हजार करोड़ रुपए पैसे चुरा लिये हैं,
जिन पैसों को वह राज्य की जनता के नजरों से छीपा कर रखी थीं, जिसके इंट्रेस्ट के पैसे आज वह श्रमिकों को देने की घोषणा कर रही हैं, वो भी उस समय जब राज्य की जनता उनकी पार्टी के भ्रस्टाचार से तंग आ चुकी है,
ऐसे मे वह अपने पार्टी की डैमेज कंट्रोल करने के लिये वह चुनाव के समय अपना वोट बैंक बनाने व राज्य की जनता को लुभाने के लिये उनके बकाया राशि को उनके खाते मे 21 फरवरी तक भेजने की घोषणा की हैं, यह पीसी सरकार का कोई जादू तो नही है की अचानक से उनके पास पैसे आ गए, हमेशा पैसे नही है,
केंद्र सरकार उनको पैसे नही देती, उनके राज्य मे विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के बकाया राशि केंद्र नही दे रही का आरोप लगाने वाली ममता सरकार के पास आज अचानक से पैसे आ गए, उन्होने कहा जब पैसों का दबाव उनपर बढ़ने लगा तब वह पैसे देने पर मजबूर हो गई और उनका इतने दिनों से चल रहा ड्रामा भी ख़त्म हो गया वह कब क्या करती हैं कौन सा ड्रामा नाटक करती हैं यह आम जनता के सोंच से परे है
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट..
