झरिया(JHARIA) झरिया BCCL के मधुबन कोलवाशरी में मंगलवार को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य में पूजा अर्चना और कृतन कार मज़दूरों व अधिकारियों के बीच भोग का वितरण किया।
कोलवाशरी प्लांट के अंदर स्थित हनुमान मंदिर में परियोजना पदाधिकारी प्रमोद कुमार, धर्मपत्नी राधिका देवी, अभियंता रविंद्र रजक ने पूजा पाठ शुरू की। मज़दूरों ने प्रातः काल से ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। मधुबन कोलवाशरी के लेबोरेटरी इंचार्ज शौरभ सुमन, फोरमैन जगदीश साव, पी के बनर्जी, लिपिक मनोज कुमार ,शेखर कुमार ने पूजा पाठ के बाद हनुमान मंदिर में कृतन गायन किया।इस दौरान हनुमान मंदिर में भोग लगाया गया।
भोग को मज़दूरों के बीच मे बितरण किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक चितरंजन कुमार, ए बी ओ सी पी परियोजना पदाधिकारी के के सिंह, न्यू मधुबन कोलवाशरी के पी ओ राजेश कुमार, जनता मज़दूर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष गोपाल मिश्रा,इंद्रासन यादव, कामख्या नारायण सिंह, परमेश्वर भुईया, दुर्गा प्रमाणिक, अजय कुमार सिंह, रामेश्वर केवट, चंद्रशेखर राय, अजय कुमार, मुन्ना सिंह, टेकलाल महतो समेत कई अन्य मज़दूर सामिल थे।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट…
