धनबाद(DHANBAD)निरसा।सोमवार की शाम निरसा के अंसार मोहल्ला स्थित मदरसा के समीप दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले को लेकर मंगलवार की दोपहर एसपी ग्रामीण धनबाद कपिल चौधरी घटनास्थल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ निरसा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार यादव घटनास्थल पहुंचे तथा मदरसा एवं मारपीट स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि सोमवार की शाम जो दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। उसी संबंध में वे यहां पहुंचे हैं देखा गया है कि माहौल पूरी तरह से शांत है। वहीं पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है। बाकी बचे आरोपियों की तलाश की जा रही है। कानून के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट..
