रांची(RANCHI): बेंगलुरु में रहने वाले और रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत बालसिरिंग में ईएनए इथेनॉल का कारोबार करने वाले व्यवसायी सुशांत गुप्ता से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सुशांत गुप्ता ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
एफआईआर के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को राहुल सिंह बताते हुए रंगदारी की मांग की। कॉल नहीं उठाने पर व्हाट्सएप वॉइस मैसेज के जरिए दो दिन में दो करोड़ रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
इसके बाद 19 दिसंबर को उसी नंबर से बार-बार कॉल किए गए और 21 फरवरी को यूट्यूब पर दो वीडियो भेजे गए, जिनमें गिरोह के सदस्य एक व्यापारी के घर पर गोलीबारी करते हुए दिख रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

