पटना(PATNA): पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक से पहले पार्टी के भीतर सियासी तनाव बढ़ गया है। बैठक में तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी, संभवतः कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच तेजस्वी यादव से नाराज़ उनकी बहन रोहिणी आचार्या के तीखे ट्वीट ने पार्टी में हलचल मचा दी है।
रोहिणी आचार्या ने अपने लंबे सोशल मीडिया संदेश में पार्टी की मौजूदा स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए ‘लालूवाद’ और आरजेडी की मूल विचारधारा को कमजोर करने की साजिश की आशंका जाहिर की। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी की कमान ऐसे लोगों के हाथों में चली गई है, जो सामाजिक-आर्थिक न्याय की विरासत को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
अपने ट्वीट में रोहिणी ने अप्रत्यक्ष रूप से तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि नेतृत्व को सवालों से भागने के बजाय जवाबदेही दिखानी चाहिए। उनके इस बयान के बाद आरजेडी के शीर्ष नेताओं की चिंता बढ़ गई है और पार्टी के अंदरूनी मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

