सिंदरी(SINDRI):भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी की ओर से रंगामाटी सिंदरी में शहीद जयंत सरकार की 31 वीं शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम के वरिष्ठ नेता कॉमरेड काली सेन गुप्ता ने कहा पार्टी की कतरास शाखा का सचिव जयंत सरकार थे, कतरास में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थे वह आम जनता के हित में कार्य करता थे, जिससे असामाजिक तत्वों ने घबराकर आज के ही दिन 1995 में उनकी हत्या सुनियोजित ढंग से कर दी।
वक्ताओं ने श्रद्धांजलि देते हुए शहीद जयंत सरकार के कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बलियापुर शाखा सचिव समीरन वीद ने की। कार्यक्रम में धनबाद जिला सचिव विकास कुमार ठाकुर, लोकल कमेटी सचिव गौतम प्रसाद एडवा सिंदरी नगर अध्यक्ष सविता देवी ,नगर सचिव मिठू दास, ज्ञान विज्ञान सिंदरी नगर कमेटी अध्यक्ष अनामिका तिवारी, नगर सचिव मुकेश कुमार और, शाखा सचिव सूर्यकुमार सिंह ,राम लायक राम, आनंद मंगल, राज नारायण तिवारी ज्योति राय, शिबू राय ,सुरेंद्र पांडे और आरके मिश्रा राजू तिवारी उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

