
राष्ट्रीय बालिका दिवस एंव अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस गरिमामय वातावरण में संपन्न
झरिया(JHARIA): मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर घोषित युवा विकास एवं सेवा पखवाड़ा (12 जनवरी से 26 जनवरी) के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन एस.डी.एम. स्कूल, भागा में अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा एवं झरिया समृद्धि शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता मिसेस इंडिया एशिया ज़ाहिदा परवीन, मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, समृद्धि शाखा अध्यक्ष जया अग्रवाल एवं विद्यालय के प्राचार्य ए. के. त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर सर्वधर्म चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर डॉ. मनीष शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षा समाज के सर्वांगीण विकास की सबसे मजबूत आधारशिला है। जब तक बालिकाएँ शिक्षित, सुरक्षित और आत्मनिर्भर नहीं बनेंगी, तब तक सशक्त राष्ट्र की कल्पना अधूरी रहेगी। मारवाड़ी युवा मंच सेवा, संस्कार और सामाजिक दायित्वों के माध्यम से निरंतर राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य कर रहा है।”
उन्होंने युवाओं से नारी सम्मान, कन्या भ्रूण संरक्षण और बालिका शिक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इसके पश्चात मंच द्वारा ज़ाहिदा परवीन को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने प्रभावशाली एवं प्रेरणादायक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि “मारवाड़ी युवा मंच समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाली अग्रणी संस्था है। शिक्षा, नारी सशक्तिकरण एवं बालिकाओं के संरक्षण हेतु मंच द्वारा किए जा रहे प्रयास अनुकरणीय हैं। बालिकाओं को शिक्षा और आत्मविश्वास देकर ही हम एक सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नारी चेतना, कन्या भ्रूण संरक्षण तथा शिक्षा के महत्व पर प्रभावी संदेश दिया गया, जिसे उपस्थित दर्शकों एवं अभिभावकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय बाल उद्यमिता मेला, जिसका उद्घाटन एक दिन पूर्व किया गया था, का इस अवसर पर समापन हुआ। बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और उद्यमशील सोच को प्रोत्साहित करने वाले इस मेले को उपस्थित जनसमूह से भरपूर सराहना मिली।
विद्यालय के प्राचार्य ए. के. त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय एवं पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर मयंक केजरीवाल, सन्नी अग्रवाल, पूनम शर्मा, विकास खेमका, गौतम ओझा, जॉनी शर्मा, अमर अत्रि सहित मारवाड़ी युवा मंच के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
NEWSANP के लिए झरिया से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

