कुलटी(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी थाना अंतर्गत बराकर पुलिस फाड़ी इलाके मे स्थित स्टेशन रोड मे शुक्रवार को उल्टा तिरंगा देखा गया, जिसको लेकर लोगों मे काफी आक्रोश का माहौल रहा, तिरंगा झंडा किसने लगाया कब लगाया किस मकशद से लगाया यह किसी को नही पता, पर जिस जगह पर तिरंगा लगा है, वह जगह काफी भीड़ -भाड़ वाली जगह है, जहाँ एक घनी लोगों की आबादी तो है ही साथ मे सैकड़ों लोगों का आना -जाना भी है, इसके अलावा वहाँ एक बाजार भी है, ऐसे मे इस बाजार मे स्थित एक दुकान के छत पर उल्टा तिरंगा लगा है, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बराकर पुलिस फाड़ी को दी है, जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने दुकान के छत पर लगी उलटे तिरंगे को उतरवा दिया है और मामले की छान -बिन मे जुट गई है और यह जानने की कोसिस मे भी जुट गई है की आखिरकार देश के 77वें गणतंत्र दिवस से पहले इस तरह से तिरंगे को अपमान करने वाला है कौन.
NEWSANP के लिए अतिक रहमान की रिपोर्ट

