
झरिया(JHARIA): मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा एवं झरिया समृद्धि शाखा के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर एक प्रेरणादायी एवं रचनात्मक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन एस डी एम स्कूल, भागा में किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत झरिया शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, समृद्धि शाखा अध्यक्ष श्रीमती जया अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक सन्नी अग्रवाल, अनु अग्रवाल एवं मयंक केजरीवाल तथा विद्यालय के प्राचार्य ए. के. त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की गई।
इसके पश्चात नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चों को नेताजी के जीवन परिचय, उनके संघर्ष, त्याग, बलिदान एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत आदर्शों की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि नेताजी का जीवन युवाओं एवं विद्यार्थियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
कार्यक्रम के अगले चरण में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए उनमें उद्यमशीलता एवं व्यावसायिक प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिवसीय बाल उद्यम मेला का उद्घाटन किया गया। इस मेले के अंतर्गत बच्चों ने स्वयं अपने कौशल एवं रचनात्मकता से विभिन्न प्रकार की खाने-पीने की सामग्री एवं अन्य उपयोगी वस्तुएँ तैयार कर उनकी बिक्री की। इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों को आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क, मूल्य निर्धारण एवं व्यावहारिक जीवन का महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षकों तथा मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ, जिसके कारण यह कार्यक्रम अत्यंत सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सका। उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने भी इस सराहनीय पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
NEWSANP के लिए झरिया से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

