सरस्वती पूजा को लेकर धनबाद पुलिस हाई अलर्ट, पुलिस केंद्र में मेगा मॉक ड्रिल, दंगाइयों से निपटने का हुआ लाइव रिहर्सल…

सरस्वती पूजा को लेकर धनबाद पुलिस हाई अलर्ट, पुलिस केंद्र में मेगा मॉक ड्रिल, दंगाइयों से निपटने का हुआ लाइव रिहर्सल…

आंसू गैस–वाटर कैनन–लाठीचार्ज–फायरिंग से दिखी जीरो टॉलरेंस नीति

सिटी एसपी ऋतविक श्रीवास्तव के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था की अंतिम परीक्षा

धनबाद( DHANBAD): सरस्वती पूजा के दौरान जिले में शांति और कानून-व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए धनबाद पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। गुरुवार को पुलिस केंद्र, धनबाद में मेगा मॉक ड्रिल रिहर्सल का आयोजन कर यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि उपद्रव, हिंसा और अराजकता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस हाई लेवल मॉक ड्रिल का नेतृत्व सिटी एसपी ऋतविक श्रीवास्तव ने किया। उनके साथ डीएसपी विधि-व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती, सर्जेंट मेजर अवधेश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने ड्रिल के हर चरण का निरीक्षण किया और बल को आवश्यक निर्देश दिए।

मॉक ड्रिल के दौरान यह दर्शाया गया कि यदि पूजा के दौरान किसी क्षेत्र में हिंसक भीड़, पथराव, आगजनी या कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश होती है, तो पुलिस किस तरह रणनीतिक तरीके से स्थिति को नियंत्रित करेगी। पहले चरण में समझाइश, इसके बाद बल प्रयोग और अंततः दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई की पूरी प्रक्रिया को जीवंत रूप से प्रदर्शित किया गया।

ड्रिल के दौरान उपद्रव कर रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए, वहीं वाटर कैनन का इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर किया गया। हालात बेकाबू होने की स्थिति में लाठीचार्ज और राइफल से फायरिंग का भी अभ्यास किया गया, जिससे पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तालमेल साफ नजर आया।

इस अभ्यास के जरिए पुलिस बल के जवानों को दंगा नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, आत्मरक्षा और सामूहिक कार्रवाई की बारीक ट्रेनिंग दी गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बल प्रयोग अंतिम विकल्प होगा, लेकिन कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती तय है।

सिटी एसपी ऋतविक श्रीवास्तव ने कहा कि सरस्वती पूजा श्रद्धा और सौहार्द का पर्व है। इसे बिगाड़ने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। आम जनता की सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है और पुलिस हर परिस्थिति के लिए तैयार है।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, शांति बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को डायल 112 पर दें।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *