

धनबाद(DHANBAD): आज दिनांक 22 जनवरी को एस जे ए एस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, धनबाद के तत्वावधान में मारवाड़ी युवा मंच, झरिया के सहयोग से अग्रसेन भवन, झरिया में एक दिवसीय निःशुल्क रक्त दान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। शिविर के दौरान हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम द्वारा लोगों के नेत्र परीक्षण, रक्त जांच, रक्तचाप, मधुमेह (शुगर) सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। मरीजों को प्राथमिक परामर्श के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सुझाव भी दिए गए। वहीं दूसरी तरफ लोगों ने रक्त दान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
एस जे ए एस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के प्रतिनिधि ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना एवं लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। वहीं मारवाड़ी युवा मंच, झरिया के पदाधिकारियों ने हॉस्पिटल प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह के जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
शिविर के आयोजन से क्षेत्रवासियों में उत्साह देखा गया और लोगों ने इस पहल की सराहना की।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

