चाईबासा(JHARKHAND): चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में झारखंड का चर्चित और दुर्दांत नक्सली पतिराम माझी उर्फ अनल दा मारा गया है। उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में अनल दा के साथ 10 अन्य नक्सली भी मारे गए हैं। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी हुई। आखिरकार सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेर लिया।नक्सल नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
NEWSANP के लिए झारखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

