वृंदावन से आईं कथावाचक किशोरी कृष्ण नंदिनी जी ने भक्तों का मन मोहा
धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिले के सारायढ़ेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियापुर रोड स्थित सूर्या हाइलैंड सिटी में बीते सात दिनों से आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आज अत्यंत भव्य, श्रद्धामय एवं दिव्य वातावरण में सफल समापन संपन्न हुआ।
इस पावन आध्यात्मिक आयोजन में वृंदावन धाम से पधारीं पूजनीय सुश्री किशोरी कृष्ण नंदिनी जी तथा काशी से पधारे पूज्य समाधि बाबा के श्रीमुख से प्रवाहित अमृतमयी कथा-वाणी का श्रवण कर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया। कथा के प्रत्येक प्रसंग में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य का अनुपम संगम देखने को मिला, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।
कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, मानव जीवन के उद्देश्य तथा धर्म, प्रेम और सदाचार के संदेशों का भावपूर्ण वर्णन किया गया। समापन अवसर पर हवन-पूजन एवं भोग-प्रसाद का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
इस आयोजन में सूर्या हाइलैंड सिटी सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में सोसाइटी के सभी सदस्यों एवं स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।
सूर्या हाइलैंड सिटी सोसाइटी की ओर से सभी श्रद्धालुओं, कथावाचकों एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों के निरंतर आयोजन का संकल्प लिया गया।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

