धनबाद(DHANBAD): उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन द्वारा जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में बलियापुर के अंचल अधिकारी श्री मुरारी नायक ने बलियापुर अंचल अंतर्गत कई पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण कर “नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान चलाया।
निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी ने स्पष्ट एवं सख्त निर्देश देते हुए पेट्रोल पंप संचालकों को कहा कि बिना हेलमेट पहने किसी भी मोटरसाइकिल सवार को पेट्रोल नहीं दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी भी पेट्रोल पंप द्वारा बिना हेलमेट वाहन चालक को पेट्रोल देते हुए पकड़ा जाता है, तो संबंधित पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त करने का अनुशंसा किया जाएगा ।
इस अभियान के तहत लालाडीह बलियापुर पेट्रोल पंप, सिंदूरपुर पेट्रोल पंप, बलियापुर बीबीएम कॉलेज के सामने स्थित पेट्रोल पंप तथा शीतलपुर पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया गया। सभी पेट्रोल पंप संचालकों को कड़ी हिदायत दी गई कि वे इस निर्देश का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें।
अंचल अधिकारी ने कहा कि यह अभियान जनहित एवं जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और लोगों की जान की रक्षा हो सके। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

