दिल्ली(DELHI): भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) आज से दिल्ली के भारत मंडपम में लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आईआईसीडीईएम 2026 की मेजबानी कर रहा है। यह तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 23 जनवरी तक चलेगा, जिसका आयोजन इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IICDEM) द्वारा किया जा रहा है।
चुनाव आयोग के अनुसार, आईआईसीडीईएम 2026 लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में भारत द्वारा आयोजित अब तक का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन होगा। इसमें दुनिया भर के 70 से अधिक देशों से करीब 100 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। साथ ही, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, भारत में विदेशी मिशनों और चुनावी क्षेत्र के शिक्षाविदों व विशेषज्ञों की भी भागीदारी होगी।
पहले दिन उद्घाटन सत्र और ‘इंडिया डिसाइड्स’ डॉक्यूसीरीज़ की स्क्रीनिंग
तीन दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों का स्वागत, उद्घाटन सत्र, पूर्ण सत्र और ‘इंडिया डिसाइड्स’ डॉक्यूसीरीज़ की स्क्रीनिंग की जाएगी। यह डॉक्यूमेंट्री दुनिया के सबसे बड़े चुनाव, लोकसभा चुनाव 2024, के सफल आयोजन की प्रक्रिया को दर्शाती है।
वैश्विक चुनावी मुद्दों और नवाचारों पर होगा मंथन
सम्मेलन के दौरान चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के सामान्य और पूर्ण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें ईएमबी नेताओं का पूर्ण सत्र, ईएमबी कार्यकारी समूह की बैठकें और वैश्विक चुनावी मुद्दों, मॉडल अंतरराष्ट्रीय चुनावी मानकों, चुनावी प्रक्रियाओं में नवाचारों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर आधारित विषयगत सत्र शामिल होंगे।
36 थीमेटिक ग्रुप, ईसीनेट डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा लॉन्च
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के नेतृत्व में कुल 36 थीमेटिक ग्रुप चर्चाएं होंगी, जिनमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अकादमिक विशेषज्ञ भाग लेंगे। इन चर्चाओं में 4 आईआईटी, 6 आईआईएम, 12 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) और आईआईएमसी जैसे प्रमुख संस्थानों की भागीदारी होगी।
इस अवसर पर चुनाव आयोग ईसीनेट (ECINET) भी लॉन्च करेगा, जो चुनाव से जुड़ी सभी जानकारी और सेवाओं के लिए ईसीआई का वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा।
चुनावी प्रदर्शनी भी होगी आयोजित
सम्मेलन के दौरान एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत में चुनाव कराने की विशालता और जटिलता को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही, मतदाता सूची तैयार करने और चुनाव प्रक्रिया को सशक्त बनाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में की गई प्रमुख पहलों को भी प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

