लड़कियों का होगा सम्मान, काले शीशे वालों हो जाओ सावधान …

लड़कियों का होगा सम्मान, काले शीशे वालों हो जाओ सावधान …

बोकारो(BOKARO): बोकारो के DC की माने तो बहुत ही जल्द काले शीशे वाली गाड़ियों पर प्रशासन का #कहर बरसेगा। साथ ही एक काले शीशे वाली थार द्वारा अपहरण के प्रयास को असफल करने वाली दो #लड़कियों को जिला प्रशासन 26 जनवरी को सम्मानित करेगा।
न्यूज़ टुडे धनबाद द्वारा काले शीशे वाली गाड़ियों को लेकर सवाल उठाने के बाद ज़बाब में बोकारो के डीसी अजय नाथ झा ने कहा कि बहुत ही जल्द जिले में इसके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर मैने आदेश निकाल दिया है और इसकी व्यापक तैयारी कर रहे हैं। जब हमने कहा कि क्या सही में आपका आदेश #धरातल पर उतरेगा ? उपायुक्त ने कहा कि आप इससे इसकी गंभीरता को समझे कि इस आदेश को निकालने के बाद मैने अपनी गाड़ी ( DC की गाड़ी ) में शीशे के ऊपर लगी काली फिल्म की जांच करवाई कि कहीं यह तो तय #मानक से अधिक नहीं है।

आपको बता दें कि दरअसल, कार में काला शीशा (Tinted Glass) लगवाना भारत में पूरी तरह से जुर्म नहीं है, लेकिन अतिरिक्त काली फिल्म या ज्यादा #डार्क कलर का शीशा लगाना निश्चित रूप से गैरकानूनी है। यह प्रतिबंध मुख्य रूप से सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाया गया है। भारत में काले शीशों को लेकर मुख्य नियम केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के नियम 100 और सुप्रीम court के 2012 के ऐतिहासिक फैसले (अभिषेक गोयनका बनाम भारत संघ) से तय होते हैं। आपने अगर कार खरीदने के बाद बाहर से कोई काली फिल्म लगवाई है, तो यह गैर-कानूनी है और इस पर #police भारी जुर्माना लगा सकती है या मौके पर ही इसे हटा सकती है।

डीसी अजय नाथ झा ने कहा कि निश्चित रहिए काले शीशे वालों के खिलाफ बहुत जल्द प्रशासन मैदान में होगा। साथ उन्होंने कहा कि कुछेक दिन पहले ही बोकारो स्टील #city के सेक्टर – 12 थाना क्षेत्र के आदेश को – ऑपरेटिव #colony से दो बच्चियों के अपहरण का प्रयास भी किया गया। दोनों ने अपनी सूझबूझ और #बहादुरी से खुद की रक्षा की, वह प्रशंसनीय है। जिला प्रशासन 26 जनवरी अर्थात् गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उन दोनों को सम्मानित करेगा।

NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *