झारखंड(JHARKHAND): ‘सीएम भाई हेमंत सोरेन स्विटजरलैंड के दावोस में हैं। लगता है तगड़ी वाली शॉपिंग हूई है| इंटरनेट पर सर्च करने से पता चला कि जैकेट की कीमत विदेशी मुद्रा में $3040 डालर है। भारतीय मुद्रा के हिसाब से ₹2,77,009 रुपया । कई साल से कह रही हूं अपनी इस गरीब बहन को एयरबैग राइडिंग जैकेट दिलवा दीजिए। अगर दिला दिया होता तो @MotoGP रेसिंग ट्रैक पर मोटरसाइकल भगा रही होती। इंटरनेट पर रिसर्च नहीं।’ हेमंत सोरेन की तस्वीर और जैकेट की कीमत के साथ इस बयान को पोस्ट करने वाली माउंटेन बाइकर कंचन उगुरसेंडी ने अपनी मांग सीएम के सामने रखी है। कंचन उगुरसेंडी माउंटेन बाइक हैं। उन्होंने माउंटेन बाइकिंग में रिकॉर्ड कायम किया है। झारखंड की आदिवासी गर्ल कंचन को कौन नहीं जानता।
झारखंड के सरायकेला के बिदरी गांव की रहने वाली कंचन उगुरसेंडी का ये एक्स पर पोस्ट वायरल हो गया है। लोग तरह- तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दावोस में प्रस्तावित विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। उसी दौरान उन्होंने भी एक तस्वीर अपने एक्स पर पोस्ट की है, जिसमें वो राजदूत के साथ दिख रहे हैं। उसी तस्वीर को कंचन उगुरसेंडी ने भी पोस्ट करके जैकेट की कीमत बताई है। कंचन ने इस पोस्ट को हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के साथ शेयर किया है। एक्स पर ये पोस्ट वायरल हो गया है।..इधर कुछ लोगों ने सीएम के समर्थन में भी कमेंट कर विचार रखा और कहा कि इसमें गलत क्या है..?
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

