धनबाद( DHANBAD): नगर निगम चुनाव को लेकर धनबाद में सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने मेयर पद के लिए अपने पार्टी समर्थित उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।
मंगलवार को धनबाद परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सुशील मंडल ने मेयर पद के लिए जेएलकेएम के केंद्रीय प्रवक्ता प्रकाश महतो के नाम का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी नगर निगम चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी और जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देगी।
सुशील मंडल ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन वार्डों से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मांग होगी, वहां जेएलकेएम वार्ड पार्षद पद के लिए भी अपने पार्टी समर्थित उम्मीदवार मैदान में उतारेगी।
जेएलकेएम की इस घोषणा के बाद धनबाद नगर निगम चुनाव में राजनीतिक गतिविधियां और तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

