सिंदरी में भाजपा धनबाद जिला ग्रामीण के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहन कुम्भकार का भव्य स्वागत…

सिंदरी में भाजपा धनबाद जिला ग्रामीण के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहन कुम्भकार का भव्य स्वागत…

धनबाद(SINDRI): भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला ग्रामीण के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मोहन कुम्भकार का सिंदरी नगर में गाजे-बाजे, बम– पटाखों एवं उत्साहपूर्ण नारों के साथ भव्य स्वागत किया गया। स्वागत – कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्री घनश्याम ग्रोवर – उपस्थित रहे। मोहन कुम्भकार का स्वागत काफिला शहर के प्रमुख मार्ग मुझे होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचा। रास्ते भर कार्यकताओं ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया और भाजपा जिंदाबाद मोहन कुम्भकार जिन्दा बाद घनश्याम ग्रोवर जिन्दा बाद के नारे लगाए। अपने स्वागत भाषण में सिंदरी नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी है और सभी कार्यकताओं को संगठनात्मक अनुशासन में रहकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य – करना होगा। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मोहन कुम्बकार – ने कहा कि पार्टी की एकजुटता और कार्यकताओं की मेहनत के बल पर – ही तीनों विधानसभा और लोकसभा में जीत हासिल हुई है। आगे भी संगठन को और मजबूत बनाने के लिए सभी कार्यकताओं को अनुशासित रहते हुए जनता के बीच जाकर कार्य करना होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेश सिंह, दिनेश सिंह, राकेश तिवारी, प्रकाश बावरी, अरविंद खत्री, ब्रजेश सिंह, सुमन चौधरी इंदरमोहन सिंह, गनपति बाउरी, संजय महतो, संजू महतो, कुमार राजेश, राघव तिवारी रामजी सिंह अनिमा, सिंह इंद्रजीत सिंह, चूंमकि देवी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *