
धनबाद(NIRSA): निरसा के पंचेत में डीवीसी ने क्वाटरों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व डीवीसी के सुमेश कुमार ने किया। इससे पहले भाजपा के प्रतिनिधि मंडल और इस्थापित लोगो ने डीवीसी को धनबाद सांसद ढुलू महतो का लिखा हुआ पत्र सुपुर्द किया एव कार्रवाई से बचने का अनुरोध किया था, लेकिन डीवीसी ने इसकी अनदेखी की और सोमवार को जेसीबी के माध्यम से दर्जनों क्वाटरों को ध्वस्त कर दिया।
लोगों का कहना है कि इस कड़ाके की ठंड में उन्हें घरों से बेघर कर दिया गया। डीवीसी की इस कार्रवाई से प्रभावित लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि डीवीसी थोड़ा समय देते इस कड़ाके के ठंड में कहा जाए उनके घरों को ध्वस्त कर दिया।
डीवीसी की इस कार्रवाई के पीछे का कारण सोलर पैनल लगाने के लिए जमीन अधिग्रहण करना बताया जा रहा है। पिछले दिनों डीवीसी के अध्यक्ष एस सुरेश ने मैथन और पंचेत का दौरा कर सोलर पैनल के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत डीवीसी द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
आज की कार्रवाई के दौरान डीवीसी के अधिकारियों के साथ-साथ सीआईएसएफ पुलिस भी तैनात थी। लोगों का कहना है कि डीवीसी की इस कार्रवाई से उन्हें काफी परेशानी हो रही है और उन्हें अपने भविष्य को लेकर चिंता है।
NEWSANP के लिए मनोज सिंह की रिपोर्ट

