निरसा(NIRSA):कुमारधुबी कोलियरी के भाग्य लक्खी इंक्लाइन में बीते रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया गया दीवार को फांद कर इंक्लाइन में प्रवेश किया और अधिकारी से लेकर स्टाफ रूम के ताले तोड़े गए साथ ही जो भी कुछ मिला वह लेकर चलते बने। रात में तैनात सुरक्षा कर्मी को भी चोरों ने डराया धमकाया और गाली गलौज किया। इधर यूनियन नेता रामजी यादव ने बताया कि लगातार यहां चोरों द्वारा चोरी घटना घट रही है । चोर किसी बाहर क्षेत्र का नहीं है लोकल के ही लोग इसमें शामिल रहते हैं। रोकने व मना करने पर जान से मार देने की धमाकी देता है। हाथों में हथियार के साथ इंक्लाइन मे प्रवेश करता है। आए दिन चोरी की घटना से कर्मियों में डर का माहौल बना हुआ है। कभी केबल तो कभी भारी भरकम सामान लेकर चले जाते हैं। यहां तक कि दिन के उजालो में भी बीते रविवार को कर्मियों का। मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई। प्रबंधन को कई बार जानकारी दी गई है लेकिन प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। कर्मियों ने कहा कि आने वाले समय में चोरी रोकने के लिए कोई बड़ी दुर्घटना कर्मियों के साथ घट सकती है।
NEWS ANP के लिए निरसा से मनोज सिंह कि रिपोर्ट

