लिट्टी चोखा कार्यक्रम मे एक लाख वोटों से बीजेपी को कुलटी विधानसभा सीट जिताने की बनी योजना…

लिट्टी चोखा कार्यक्रम मे एक लाख वोटों से बीजेपी को कुलटी विधानसभा सीट जिताने की बनी योजना…

कुलटी(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी विधानसभा के सीतारामपुर इलाके मे स्थित एक भवन मे भाजपा नेत्री चैताली तिवारी के नेतृत्व मे सोमवार को लिट्टी चोखा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिस कार्यक्रम मे भाजपा नेता सह आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जीतेन्द्र तिवारी सहित बप्पा चटर्जी व सोनू सिंह के अलावा भाजपा के कई अन्य नेता और कर्मी उपस्थित थे, लिट्टी चोखा कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले उन्होंने सबसे पहले स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया, जिसके बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल 2026 मे होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और कैसे व किस तरह भाजपा को कुलटी विधानसभा सीट से भारी मतों से जीत हासिल करवाएं इस मुद्दे पर गहमी से चर्चा की गई, इस बिच जीतेन्द्र तिवारी ने कार्यक्रम मे शामिल लोगों के बिच अपने मेयर काल मे किये गए कुलटी विधानसभा मे कार्य को गिनाया, जिसमे उन्होंने कुलटी बोरो कार्यालय से बनेने वाले जाली जन्म प्रमाण पत्र की बात कही और यह कहा की अगर कुलटी के लोग अपने बच्चों के बने जन्म प्रमाण पत्र को किसी सरकारी या फिर गैर सरकारी संस्थाओं मे किसी कार्य को लेकर दिखाते थे तो उसे जाली सर्टिफिकेट माना जाता था, चाहे कोई असली ही जन्म प्रमाण पत्र क्यों नही पेश करे, पर उस कल्चर को उन्होंने अपने मेयर काल मे ख़त्म कर दिया, उन्होंने कहा कुलटी मे जल संकट की समस्या एक बहोत बड़ी समस्या थी, जिस समस्या को उनके मेयर काल मे ख़त्म किया गया, जिसमे बप्पा चटर्जी और सोनू का बहोत बड़ा सहयोग रहा, इस समस्या को ख़त्म करने मे उनको काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा बावजूद उसके वह घबराए नही और ना ही कभी पीछे हटे, जिसका परिणाम यह है की पानी की समस्या को दूर करने के लिये जगह -जगह रिजर्वर और पानी की टंकी बनाए गए, पाईप लाईन बिछाकर लोगों के घरों तक पानी पहुँचाया गया, उनके मेयर काल ख़त्म होने के बाद काफी काम रुक गया है, उनके द्वारा सेंसन किए गए कई प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया, अगर वह पूरा होता तो आज आसनसोल डेवलपमेंट के राह मे सबसे आगे होता, इसके अलावा जीतेन्द्र तिवारी ने यह कहा 2021 के विधानसभा चुनाव मे कुलटी विधानसभा से भाजपा को जीत मिली थी मात्र 600 वोट से, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे कुलटी को बहोत कुछ मिला है, इस लिये वह यह गर्व से कह सकते हैं की उनका कर्ज चुकाने के लिये हमे 2026 के विधानसभा चुनाव मे 60 हजार नही बल्कि एक लाख वोटों से भाजपा को कुलटी विधानसभा सीट से जिताना होगा, जीतेन्द्र तिवारी ने कहा एक समय था जब लछिपुर रेडलाईट एरिया से लोग अपने किसी रिश्तेदारों को लेकर गुजरते थे तब उनको काफी शर्म महसूस होती थी, जिसको देखते हुए उन्होंने चार दीवारी का निर्माण कार्य शुरू किया, जिस कार्य को वहाँ के कुछ नेताओं के उकसाने पर वहीं की रहने वाली कुछ महिलाओं ने रोक दिया, उसी बिच एक घटना घटी जिस घटना मे वहाँ की एक महिला की मौत हो गई, तब उन महिलाओं को लगा की जो कार्य हो रहा था वह उनकी ही सुरक्षा को देखते हुए हो रहा था, जिसके बाद उनका समर्थन मिला और वहाँ चार दीवारी की निर्माण हुई, यहीं नही उस इलाके मे कोई पार्किंग नही थी, अगर थी भी तो वहाँ से वर्ष के मात्र 5000 रुपए नगर निगम को मिलते थे, उस पार्किंग का टेंडर करवाया गया और वहाँ वर्ष के 25 लाख रुपए नगर निगम को मिलने लगे, उनके मेयर काल ख़त्म होने के बाद नगर निगम को वहाँ से क्या मिला, कितना मिला इसका जवाब किसके पास है, यहीं नही उनके मेयर काल से पहले आखिरकार वहाँ से पार्किंग के नाम पर कौन पैसे उठाता था, कहाँ -कहाँ उसका बंदर बाँट होता था, उसका भी ना तो किसी के पास कोई जवाब है और ना ही कोई हिसाब, उन्होंने कहाँ आसनसोल नगर निगम के लोग जब अपना घर बनवाते थे तब ना तो वह कोई प्लान बनवाते थे और ना ही कोई टेक्स भरते थे, ऐसे मे उन्होने यह कार्य शुरू किया जिसका लाभ आज निगम को ही नही बल्कि उन लोगों को भी मिल रहा जो घर बनवाने से पहले यह नियम पालन कर रहे हैं, इसके अलावा भाजपा नेता बप्पा चटर्जी ने भी जीतेन्द्र तिवारी के पक्ष मे कहा की जब वह मेयर थे, तो उनके मेयर काल मे कुलटी विधानसभा इलाके मे स्थित डिसरगढ़ मे शव जलाने के लिये इलेक्ट्रीक चुल्हि कुलटी वाषियों को मिला, जो चुल्हि कोविड काल मे लोगों को काफी काम आया, जब डर और भय से कोई शव नही छूता था तब उन्होंने अपने समर्थकों के सहयोग से 15 हजार से ऊपर शव जलाए, ऐसी इलेक्ट्रीक चुल्हि आसनसोल नगर निगम के कई जगहों पर हैं, जो जीतेन्द्र तिवारी के मेयर काल मे बने और उसका लाभ आज आसनसोल की हर जनता उठा रही है, आसनसोल के कोने -कोने मे विकाश का बयार बहा, जिस विकाश के बयार मे हर कोई लाभवन्तित हुआ आज की वर्तमान स्थिति क्या है यह लोग देख रहे हैं, इस लिये अगर विकाश देखना है तो भाजपा को लाना होगा यही एक मात्र विकल्प है.

NEWSANP के लिए अतिक रहमान की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *