धनबाद(DHANBAD): जिला मुख्यालय स्थित रणधीर वर्मा चौक पर वामपंथी संगठनों ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को बंधक बनाए जाने के विरोध में और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कथित तानाशाही नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आक्रोश मार्च निकाला और अमेरिकी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया।
सीपीएम नेता हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि अमेरिका पूरी दुनिया में अपना साम्राज्य स्थापित करना चाहता है और दूसरे देशों की संप्रभुता में लगातार हस्तक्षेप कर रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह बांग्लादेश और कनाडा में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के मामले में भी गंभीरता दिखाए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठोस कदम उठाए।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

