कोलकाता(KOLKATA):, अयोध्या श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के कोने -कोने से श्री राम भक्तों की एक से बढ़कर एक भक्ति देखने को मिली कोई रामलल्ला के दर्शन के लिये साईकल तो कोई मोटरसाईकल तो कोई पैदल ही श्री राम जन्म भूमि अयोध्या पहुँच गया,
ऐसे मे जब आज भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा शुरू हुई तो मानो पूरा देश भगवा मय हो गया, सड़क से लेकर गली और चौक चौराहों तक यहाँ तक के लोगों ने अपने घरों और वाहनों तक श्री राम लिखे भगवा झंडा लहरा कर अपनी भक्ति उजागर कर रहे हैं,

ऐसे मे बंगाल भी इससे अछूता नही है, पश्चिम बंगाल के कोलकाता सहित राज्य के कोने -कोने मे सुबह से ही तमाम मंदिरों मे पूजा याचना और हरी कृतन किये जा रहे हैं,
साथ मे कई जगहों पर तो भंडारा भी किया जा रहा है, इसी बिच उत्तर 24 परगना के बैरकपुर कांकी नाड़ा से एक तस्वीर सामने आई है जहाँ एक तृणमूल नेता प्रियंगू पांडे ने श्री राम की भक्ति मे कुछ इस कदर चूर हुए हैं की उन्होंने आठ लाख दीयों से प्रभु श्री राम की छवि तैयार की है,
साथ मे उन्होने सुबह से ही हवन और यज्ञ का आयोजन करवा रहे हैं, उनका कहना है की कई वर्षों की कानूनी लड़ाई के बाद अयोध्या मे श्री राम लल्ला का मंदिर बना है जहाँ भगवान श्री राम विराजमान हुए हैं, ऐसे मे उनकी प्राण प्रतिष्ठा भी आज की जा रही है,
जिसकी ख़ुशी पुरे देश मे मनाई जा रही है, उसी ख़ुशी के तहत वह भी भगवान श्री राम की छवि आठ लाख दीयों से बनवाकर श्री राम के लिये पूजा याचना हवन यज्ञ कर रहे हैं, उन्होने कहा यह दिन ख़ुशी की है, इस लिये वह इस ख़ुशी को अपने परिवार अपने इलाके के लोगों के साथ मिलकर मना रहे हैं
NEWS ANP के लिए प० बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
