धनबाद(SINDRI): सिंदरी,डोमगढ बचाओ मोर्चा के बैनर तले सिंदरी डोमगढ के लोग आज लगातार 18 दोनों से डोमगढ में धरना स्थल पर कड़ाके की ठंड में भी धरना पर बैठे हुए हैं।यह धरना सिंदरी डोमगढ में रहने वालों को सिंदरी एफ सी आई प्रबंधन द्वारा नोटिस जारी कर डोमगढ खाली करने के जारी फ़रमान को लेकर चल रहा है।इस स्थिति से धनबाद के सांसद, सिंदरी विधायक के अलावा अनेकों नेता और प्रशासन को जानकारी है। फिर भी अभी तक डोमगढ वासियों के प्रति आवास नीति और स्थाई समाधान नहीं निकाला जा सका है। जब की धरना स्थल पर कई बार सांसद और विधायक भी पहुंच कर आश्वासन तो दिया है।मंगलवार को धरना स्थल पर सिंदरी चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू एवं समाज सेवक भरत शर्मा भी पहुंच कर धरना दे रहे लोगों को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। दोनों ने डोमगढ बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष धीरज सिंह एवं डोमगढ वासियों की रक्षा के लिए किये जा रहे आंदोलन की सराहना किया धरना स्थल पर मोर्चा के प्रमुख सदस्यों में मोर्चा के अध्यक्ष धीरज सिंह, अजीत कश्यप,शशि शेखर पांडे, टिंकु सिंह, अनिरुद्ध सिंह,समसुदीन, शंभू सिंह,राज शेखर पांडे, प्रयाग सिंह के अलावा अनेकों लोग उपस्थित थे।
धरनार्थीयो ने कहा कि किसी भी हालत में हम लोग डोमगढ छोड़ कर नहीं जायेंगे। यही हमारा जन्म और कर्म भूमि है।हम लोगों का कहीं कोई रहने का इस जगह को छोड़कर कोई छत नहीं है। धरनार्थीयो ने कहा हमलोग मर जायेंगे लेकिन डोमगढ छोड़ कर नहीं जायेंगे।
अब देखना है कि सिंदरी,डोमगढ वासियों को कब तक न्याय मिलता है।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

