धनबाद(DHANBAD): नालसा एवं महिला आरोही नाट्य मंच ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धनबाद बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर बुध वार को शहर के रणधीर वर्मा चौक पर जागरूकता अभियान चलाया गया .
इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा मयंक तुषार टोपनो ने बताया कि बाद जिले में पंचायत स्तर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में नशे के दुष्प्रभाव हेतु आम जन जागरूकता फैलाई गई इस दौरान डालसा की टीम ने जगह-जगह पर जाकर समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से मिलकर जिले में नशे के दुष्प्रभाव से कैसे बचा जाए लोगों को बताया .
इसमें आरोही नाटक मंच के आधा दर्जन कलाकारों ने अपने नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया है।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

