धनबाद(SINDRI): सिंदरी के रोहड़ाबाँध में सवारी बैठाने को लेकर एक आटो चालक साजिद हुसैन और टोटो चालक मितन सहीस के बीच विवाद और मारपीट हो गयी। मारपीट में मोहन बाजार निवासी आटो चालक को चोट लगी और घायल हो गया। आटो चालक साजिद सिंदरी थाना में शिकायत के लिए पहुंचा। सिंदरी थाना ने उसे इंज्यूरी स्लिप दे दिया। आटो चालक साजिद हुसैन इंज्यूरी स्लिप लेकर मोहन बाजार पहुंचा और झगड़े के नाम पर कुछ लड़कों को स्कार्पियो और थार पर लेकर वापस सिंदरी पहुंचा.
साजिद हुसैन के स्कार्पियो पर सवार उसके साथियों ने टोटो चालक को रोहड़ाबाँध से उठा लिया और स्कार्पियो पर ले भागे। इतने में पुलिस को टोटो चालक मितन सहिस के अपहरण की जानकारी मिली। पुलिस ने स्कार्पियो का पीछा किया। स्कार्पियो चालक पुलिस को पिछे आते देख जयहिंद मोड़ रांगामाटी मे मितन सहिस को उतार कर भाग गये। इस बीच साजिद के साथी काले रंग की थार से सिंदरी थाना के मुंशी शैलेश कुमार को धक्का मार कर भागा। तबतक पुलिस ने वायरलेस पर अपहरण और थार का नंबर वाहन संख्या जे एच 10 सी एस 8886 सार्वजनिक कर सघन चेकिंग लगवा दिया। थार गौशाला ओपी के यहां भी सड़क अवरोधक पर धक्का मारकर गौशाला नूतनडीह बस्ती की ओर भाग निकला। सिंदरी पुलिस को थार के नूतनडीह बस्ती में होने की बात पता चली। सिंदरी पुलिस नूतनडीह बस्ती से लॉक किए गए थार को जप्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच में लग गयी है और स्कार्पियो का पता लगा रही है। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि दोनों गाड़ियों में कौन कौन लोग सवार था।
इस संबंध में सिंदरी थाना प्रभारी सह निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं किया है।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

